उत्तर भारत की सबसे बड़ी इलेक्ट्रोनिक रिटेल चेनों में से एक ‘वैल्यू प्लस’ का एक भव्य शोरूम रविवार को लखनऊ के मोहनलाल गंज में भी खुल गया.
इस अवसर पर एक भव्य उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया जिसे मोहनलाल गंज स्टोर की मालिक रिंकू मिश्रा, अरविंद मिश्रा और वैल्यू प्लस के डायरेक्टर करन अग्रवाल, मयूर अग्रवाल ने किया. इस मौके पर कई बड़े इलेक्ट्रोनिक ब्रांड के प्रतिनिधियों के रूप में कंपनियों के उच्चाधिकारी भी मौजूद थे. सभी ने मिलकर दीप प्रज्वलित के किया.
बता दें कि वैल्यू प्लस का दावा अपने ग्राहकों सबसे कम ईएमआई पर इलेक्ट्रोनिक उत्पाद देने का है. साथ ही कंपनी बेहतरीन आफ़्टर सेल्स सर्विस का भी वादा करती है.
वैल्यू प्लस स्टोर पर भारतीय एवं मल्टीनेशनल ब्रांड्स के सभी उपकरण मिल जाते है. ख़ास बात यह है कि उपकरण की खरीद के बाद सिर्फ़ 3 घंटे मैं डिलीवरी एवं इंस्टोलेशन की सुविधा भी उपलब्ध करवाई जाती है.
वैल्यू प्लस के शोरूम में ग्राहकों को विभिन्न उपकरणों पर 60 % तक डिस्काउंट मिल रहा है और 0% ब्याज या ब्याज मुक्त फाइनेंस के साथ सिर्फ़ 990 रुपये तक की आसान किस्त में सामान ख़रीदने की सुविधा उपलब्ध है. इसके अलावा 20 % तक का कैशबैक का भी मौका है.